logo

सदर अस्‍पताल में कैंसर के मरीज का सफल ऑपरेशन

12483news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

सदर अस्पताल की सर्जरी और एनेस्थीसिया के डॉक्टर पंकज सिन्हा एक कैंसर से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहे थे। मरीज मल्टीपल मायलोमा बीमारी से ग्रसित है, जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। जिसके लिए इलाज दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में हो रहा है। इसी बीच उन्हें दाहिने साइड हर्निया की भी शिकायत हो गई जोकि 5 महीने पहले पता चला, मरीज का आंत बार-बार फंस जा रहा था। क्योंकि मरीज को केमोथेरपी चल रही थी तो ऑपरेशन के दौरान कार्डियक रिस्क था और अत्याधिक रक्त स्राव का भी खतरा था। उन्हें रांची के प्रसिद्ध निजी अस्पताल के द्वारा टर्टियरी केयर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था।

 

उन्होंने सदर अस्पताल की ओपीडी में सर्जरी विभाग के डॉक्टर डॉ. अजीत को दिखाया। एनेस्थीसिया को खतरे को देखते हुए डॉ. अजीत ने एनेस्थीसिया के डॉक्टर पंकज सिन्हा से बात करके जरूरी जांच कराई जिसमें इकोकार्डियोग्राफी, PT/APTT आदि थी। उनकी रीढ़ की हड्डी कैंसर के कारण स्पाइनल एनएसथीसिया देने  लायक नहीं थी। इसलिए डॉक्टरों ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए general anaesthesia में ऑपरेशन करने का प्लान बनाया।
मरीज का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और आज मरीज डिस्चार्ज होकर 5 दिन के बाद अपने घर चले गए।