द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की बैठक आज होगी। बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। आज के इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आदिवासियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है, इसे देखते हुए पूरे जीवन में एक बार ही जाति प्रमाण पत्र बनाने की मंजूरी मिल सकती है। आदिवासियों को सरकारी बैंकों से लोन लेने में भी परेशानी होती है ऐसे में इस समस्या का भी आज कोई समाधान निकाला जा सकता है।
जमीन पर अवैध कब्जा से रोक
बैठक में आज कई प्रस्ताव सामने रखे जाएंगे जैसे आदिवासियों की जमीन के अवैध हस्तांतरण पर रोक लगनी चाहिए, पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती जिलों पाकुड़, साहिबगंज में गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा पर रोक लगे। जनजातीय भाषा के संरक्षण के लिए जनजातीय भाषा अकादमी का गठन होना चाहिए। कॉलेज, विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हो। पहली से बारहवीं तक क्षेत्रीय जनजातीय भाषा के शिक्षकों के पद सृजन किये जाने का भी प्रस्ताव है।
भावी पीढ़ी को इतहास का हो ज्ञान
उपरोक्त सभी प्रस्तावों के अलावा झारखंड के वीर शहीदों और आंदोलन के नेतृत्व कर्ताओं के बारे में भी राज्य की भावी पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग और कला संस्कृति विभाग मिलकर योजना तैयार कर सकता है। सरना धर्म कोड को मान्यता दिए बिना अगर केंद्र सरकार जनगणना करवाती है तो आगामी जनगणना कार्यक्रम में राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ सहयोग की नीति अपनानी चाहिए। ट्राईबल यूनिवर्सिटी के गठन अनुसूचित जाति के युवकों को उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहन योजना बनाने का भी प्रस्ताव है।