द फॉलोअप टीम, डेस्क:
टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत पर टिकी थी लेकिन ये चमत्कार नहीं हो सका। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया। न्यूजीलैंड पांच मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का खामियाजा भुगतना पड़ा।
सेमीफाइनल में पहुंच गई न्यूजीलैंड की टीम
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के इस मैच से पहले 4 मैचों में 3 जीत थी। अफगानिस्तान की 4 मैचों में 2 जीत थी। भारत की 4 मैचों में 2 जीत थी। यदि न्यूजीलैंड ये मुकाबला हार जाता तो उसकी पांच मैचों में 3 जीत होती और उसके पास 6 अंक होते। अफगानिस्तान यदि ये मुकाबला जीत जाता तो उसके भी पांच मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक होते। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया यदि नामीबिया के खिलाफ मुकाबला जीत जाती तो उसके भी पांच मैचों में 3 जीत से 6 अंक होते लेकिन चूंकि टीम इंडिया ने अफगानिस्तान औऱ स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी तो उसका रन रेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से बेहतर होता और वो नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में जाती।
अफगानिस्तान की हार के साथ टूट गया सपना
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। न्यूजीलैंड को 125 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 19वें ओवर में 11 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। आज पाकिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से है। उम्मीद है कि पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत लेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने लीग चरण के अभी तक के अपने सभी मुकाबले जीते हैं।
टीम इंडिया को शुरुआती हार का नुकसान हुआ
टीम इंडिया 8 नवंबर यानी सोमवार को अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया से भिड़ेगी। टीम इंडिया आसान जीत हासिल कर भी लेगी लेकिन टूर्नामेंट के लिहाज से कोई फायदा नहीं होगा। टीम इंडिया नामीबिया के खिलाफ मुकाबला जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सुखद अंत करना चाहेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम 8 विकेट से हार गई। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया पूरे दवाब में दिखी। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रन और स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया लेकिन ये नाकाफी था।