logo

बकरी बाजार में अस्थायी पार्किंग की होगी व्यवस्था, वाहन पार्क करने का देना होगा शुल्क

WhatsApp_Image_2023-06-04_at_10_41_58_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

 

रांची के अपर बाजार में लगने वाले जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी। दरअसल अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में अस्थायी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही अस्थायी पेड पार्किंग की सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत रविवार को रांची के ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ अपर बजार का मुआयना किया। इस दौरान बकरी बाजार से लेकर अटल वेंडर मार्केट तक गए। एसपी व चैंबर अधिकारियों ने पाया की अगर इन दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। फिलहाल बकरी बाजार में स्थाई व्यवस्था नहीं होने की वजह से तब तक अस्थाई रूप से पेड़ पार्किंग की सुविधा चालू कर योजना पर विचार किया गया। इस बात पर भी विचार विमर्श किया की अगर रांची ट्रैफिक और निगम की सकारात्मक पहल हुई तो इस समस्या को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है।

सड़क पर लगाने पड़ते हैं वाहन

अपर बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां जाम लगना आम बात है। कई बार लोगों को शहीद चौक से शनि मंदिर हरमू रोड जाने में एक-एक घंटा लग जाता है। यहां लगने वाली जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। कई बार अपर बाजार में पार्किंग स्थल बनाने को लेकर प्लान बन चुका है। मगर इसको अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ऐसे में अगर अस्थायी पार्किंग बनाने की योजना धरातल पर उतरती है तो निश्चित रूप से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। व्यवसायियों को भी कहना है कि भले ही पेड पार्किंग की व्यवस्था हो लेकिन इससे रोजाना की खिचखिच से निजात मिलेगी। रविवार को भ्रमण के दौरान ट्रैफिक एसपी के साथ चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, शशांक भारद्वाज और सोनू मोदी मौजूद थे।