logo

आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए! कौन-कौन से नेता हैं संभावित मंत्री की लिस्ट में

10537news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार आज शाम छह बजे होगा। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। कई बड़े नेताओं ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का रूख किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, सकलदीप राजभर, रीता बहुगुणा जोशी, रविकिशन और वरुण गांधी जैसे नेताओं का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नेताओं की लिस्ट में शामिल है। 

कई समीकरणों को ध्यान में रखकर होगा विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक इस मंत्रिमंडल विस्तार में तमाम समीकरणों को ध्यान में रखा जा रहा है। विकास के नजरिए से युवाओं को मौका दिए जाने की बात है। अनुभव का भी समावेश इसमें किया जायेगा ऐसा संकेत मिलता दिख रहा है। यही नहीं, साल 2022 में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी और मणिपुर में होने वाले चुनाव को देखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की भी कोशिश की जा रही है। महिला और युवा वोटरों को साधने की कोशिश भी इस मंत्रिमंडल विस्तार में दिखेगी। महाराष्ट्र से नारायण राणे, दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, हरियाणा से एस.पी सिंह बघेल जैसे नेताओं का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। पशुपति पारस भी दिल्ली में मौजूद हैं। 

पीएम मोदी ने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की थी
अलग-अलग स्त्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर मंत्रियों के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें बीते 2 साल में सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की गई थी। कहा जा रहा है कि कामकाज में प्रदर्शन के आधार पर कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। कुछ लोगों को वापस संगठन में भेजा जा सकता है वहीं संगठन में से कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। साल 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई बीजेपी ने अभी तक कैबिनेट विस्ता नहीं किया था। संजय जायसवाल, आरसीपी सिंह, अजय मिश्रा और राजीव रंजन सिंह जैसे नेता भी संभावित ना हैं। 

प्रधानमंत्री आवास में लगा हुआ है नेताओं का तांता
प्रधानमंत्री मोदी के आवास में लगातार नेताओं का आना-जाना जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की रुपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभावित नामों से अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि जेडीयू कोटे से तीन सांसदों को मंत्रीपद दिया जा सकता है। यूपी में बीजेपी के घटक दल अपना दल की अनुप्रिया पटेल संभावित मंत्री हैं। इस बीच चिराग पासवान ने कहा कि यदि पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से मंत्री बनाया जाता है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।