logo

JPSC दफ्तर के बाहर लगा अभ्यर्थियों का जमावड़ा, छात्रों को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

15011news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
आप JPSC के किसी भी साल का इतिहास उठाकर देख लें आपको हर परीक्षा में त्रुटियां देखने को मिल जाएगी। ऐसा कोई भी साल नहीं रहा है जब जेपीएससी के रिजल्ट पर धांधली का आरोप नहीं लगा हो या विवादों से ना घिरा रहा हो। इस साल भी जेपीएससी सांतवीं से लेकर दसवीं तक के पीटी रिजल्ट पर उम्मीदवार सवाल उठा रहे हैं। उम्मीदवार परीक्षाफल को रद्द करने की मांग पर अड़ गये हैं। आज बड़ी संख्या अभ्यर्थी जेपीएससी दफ्तर के पास जमा होने लगे। इसकी वजह से सर्कुलर रोड पर जाम लगने लगा। पुलिस ने बलपूर्वक छात्रों को वहां से हटाया फिलहाल वहां का माहौल गर्म है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

रिजल्ट रद्द करने की मांग
झारखंड 21 साल का हो गया है और इसी बात को लेकर युवा सरकार को निशाने में लेते हुए कह रहे हैं कि युवाओं के साथ न्याय नहीं हो पाया है, भले ही राज्य 21 साल का हो गया। छात्रों ने यह भी कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। यह छात्रों का आंदोलन है। उम्मीदवार सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक ही कमरे से क्रमवार सिलसिले में छात्र यह परिक्षा कैसे पास कर सकते हैं। इसी सवाल के साथ सोमवार को भी मोरहाबादी के बापू वाटिका के सामने भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था


इन छात्रों के रिजल्ट पर उठ रहा सवाल
52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902