logo

छात्राओं ने फोन कर मांगा था मोबाइल, SP ने घर बुलाकर दिया

16845news.jpg

द फॉलोअप टीम, गुमलाः
चैनपुर की रहने वाली 8वीं क्लास की छात्रा आल्या कुमारी एवं कंचन कुमारी के लिये शुक्रवार दोपहर खुशी वाला दिन साबित हुआ। दोनों बच्चियों को एसपी चंदन कुमार सिन्हा एवं उनकी पत्नी कंचन सिंह ने एसपी आवास में नया फोन दिया। एसपी सिन्हा एवं उनकी पत्नी ने दोनों छात्राओं के साथ लंच भी किया। 


एसपी से मांग की थी फोन की 
दरअसल,कुछ दिनों पूर्व दोनों छात्राओं ने एसपी को फोन किया था। दोनों ने बताया था कि मोबाइल फोन नहीं रहने के कारण उनका पढ़ाई बाधित हो रहा है। यह जानने के बाद दोनों छात्राओं को एसपी ने आवास बुलाकर मोबाइल फोन दिया। इस संबंध में बताते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान है कि मोबाइल फ़ोन नहीं रहने के वजह से कोई छात्रा या छात्र पठन-पाठन से  वंचित ना रहे। 


पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान की अपील की
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के संपन्न लोगों से अपने पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने की अपील की है, ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन ना रहने की वजह से बाधित न हो। उन्होंने कहा कि जो भी लोग मोबाइल दान करने करना चाहते हैं वे अपने नजदीकी थाने में बने स्मार्ट फोन बैंक में मोबाइल दान दान कर सकतें हैं।