logo

आश्‍वासन के बाद 70 दिनों से चल रहा 14वें वित्त आयोग के संविदा कर्मचारियों का धरना खत्म

5440news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्‍य के लगभग 1600 पंचायतकर्मी और 400 जूनियर इंजीनियर 70 दिनों से धरने पर बैठे थे। 14वें वित्त आयोग के संविदा कर्मचारियों की मांग रही है कि उनकी संविदा अवधि का विस्तार किया जाए। सरकार की ओर से उन्हेंं आश्वाैसन मिला है कि नियुक्ति प्रक्रिया में 30 प्वाइंट्स में उन्हेंर अहर्ता मिलेगी। धरना बिरसा चौक के पास चल रहा था। 

क्यों लिया धरना वापस
एक संविदा कर्मचारी ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया में 30 प्वाइंट्स में कर्मचारियों को अहर्ता दी जाएगी। 10 में 4 अंक लाना अनिवार्य होगा। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात के बाद उक्त3 आश्वा सन दिया है।


एक माह में नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन 
संविदा कर्मचारियों ने एक महीने के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया नहीं होने से फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया कि कोई ठोस निर्णय लेने की नियमावली बनाने की जरूरत है। बता दें कि फॉलोअप लगातार इन आंदोलनकारियों के दर्द को प्रमुखता से उठाता रहा है।