logo

बिल्लियों की गोद भराई की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल, परिवार के लोग लुटा रहे प्यार

16681news.jpg

द फॉलोअप टीम, कोयंबटूरः
आमतौर पर कुछ लोग जानवरों को तकलीफ पहुंचाते है उन्हें मारते है। कभी सड़क पर कोई किसी कुत्ते के ऊपर पटाखे फोड़ देता है, तो कोई उन पर एसिड डाल कर उन्हे तकलीफ देता है। कुछ लोग जानवरों पर अपना सारा प्यार लुटा देते हैं। तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक बेहद ही दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने जानवरों के प्रति अपने लगाव और प्यार को कुछ रस्मों के जरिये जाहिर किया है। परिवार के लोगों ने घर की 2 बिल्लियों की गोद भराई की है, क्योंकि यह परिवार बिल्ली को भी अपने परिवार का  हिस्सा मानते हैं। 


डॉक्टरों की देखरेख में गोद भराई 
रविवार को गर्भवती बिल्लियों के लिए गोद भराई की रस्म रखी गई थी। बिल्लियों की मालिक ने कहा, "हमने अपनी गर्भवती बिल्लियों पर आशीर्वाद बरसाने के लिए यह रस्म की है। हम उन्हें स्पेशल कैट फूड, नाश्ता दे रहे हैं। लोग मनुष्यों के लिए गोद भराई करते हैं इसलिए हमने अपनी बिल्लियों के लिए भी ऐसा ही किया क्योंकि वे भी हमारे परिवार की सदस्य हैं। हम क्लिनिक आए और डॉक्टरों के साथ गोद भराई की रस्म को पूरा किया।" बता दें कि गोद भराई गर्भावस्था के दौरान निभाई जाने वाली एक रस्म है। इस गर्भवती माँ को ढेरों खुशियों का आशीर्वाद दिया जाता है। लोग इस रस्म को काफी धूमधाम से मनाते हैं। 


वायरल हो रहा मामला 
बिल्लियों की गोद भराई की रस्म सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पशु चिकित्सक ने कहा, "गर्भवती बिल्लियों के लिए इस तरह का समारोह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है और यह गर्भवती बिल्लियों को खुशी देगा।"  हालांकि पिछले साल भी तमिलनाडु में एक परिवार ने एक गर्भवती कुतिया की गोद भराई की थी। इस दिलचस्प गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।