logo

राजधानी में फायरिंग के 24 घंटे के अंदर तीन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

4633news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
राजधानी रांची के बीचो-बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशालाा चौक के पास रंगदारी और फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला 
रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को सुबह कारण साढ़े नौ बजे गौशाला स्थित शंकर मिष्टान में धर्मेंद्र कुमार यादव पहुंचा और 2000 रुपये की मिठाई लीी। जब उससे पैसे मांगे गए तो उसने मारपीट की और धमकी देकर चला गया। उसी दिन फिर शाम और रात को धर्मेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा। उसने पहले मारपीट की उसके बाद फायरिंग करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र फिर दूसरे दिन पहुंचा और दुकानदार से 3000 रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गया। उसके बाद जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया।  

कैसे हुई गिरफ़्तारी 
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नागाबाबा खटाल  के पास से धर्मेंद्र को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने हिंदपीढ़ी के मो. शाहिद और भोलू यादव को गिरफ्तार किया है।