logo

छत्तीसगढ़ में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, 1 मई तक जरूरी सेवा छोड़ बाकी सब बंद

7578news.jpg
द फॉलोअप टीम, रायपुर:

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है। राज्य के सभी 28 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इन जिलों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पाबंदी लगा दी गयी है। मेडिकल सहित तमाम जरूरी सेवा जारी रहेगी। 

1 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ सरकार ने एलान किया है कि अब से 1 मई तक राज्य में सुबह 6 बजे से शाम सात बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस समय लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। एक साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ में संक्रमण बेकाबू हो गया
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 834 मरीज मिले हैं। इस बीच राज्य में 165 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2 हजार 378 मरीज मिले हैं। दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 1 लाख 29 हजार है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 5 लाख 58 हजार 674 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 6 हजार 83 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए ये फैसला लिया गया है।