logo

मंदिर में दो साधुओं की निर्मम हत्या, कुदाल से सिर को धड़ से अलग किया

7631news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, मधुबनी:

मधुबनी में दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गयी। साधुओं का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। मृतकों की पहचान सिरियापुर निवासी हीरा बाबा और भगवानपुर निवासी अंगद बाबा के रूप में की गयी है। ये पूरी घटना मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड स्थित महादेव मंदिर की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

खिरहर गांव के दीपक चौधरी पर आरोप
महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण मुखिया ने पुलिस को बताया है कि साधुओं हत्यारा खिरहर गांव का दीपक चौधरी है। दीपक चौधरी मंगलवार की रात लगभग 1 बजे हीरा बाबा और अंगद बाबा का सिर कुदाल से काट दिया। आरोपी ने हीरा बाबा का सिर और धड़ तथा अंगद बाबा का सिर मंदिर के बगल वाले कमरे में भूसे में छिपा दिया।

हत्या के बाद चापाकल में हाथ धो रहा था
हत्यारोपी दीपक चौधरी ने अंगद बाबा का धड़ दूसरे कमरे में छिपा दिया। पुजारी के अनुसार दोनों साधुओं की हत्या करने के बाद दीपक वहां फैले खून पर मिट्टी डाल रहा था। इसके बाद अपने हाथ चापाकल पर धो रहा था। तभी उन्होंने उसे देख लिया। उनके शोर मचाने पर वो भाग गया।

हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद किया गया
दोनों साधु महादेव मंदिर के पुजारी नहीं थे। बगल के गांव का निवासी होने के नाते रोज मंदिर आते थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर लिया है। आरोपी और उसके परिवार वाले फरार हैं। खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए नारायण मुखिया को थाने में ही रोका गया है। पुलिस दीपक चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।