द फॉलोअप टीम, गोड्डा :
लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके मद्देनजर गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से ज्ञानोदय रथ के जरिए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने की अनूठी पहल की गई है। इसके पहले चरण से मिली सफलता को देखते हुए कार्यक्रम को पांच और प्रखंडों में शुरू किया गया है।
5 प्रखंडों के सरकारी स्कूलों को जोड़ा गया
अदाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलनेवाले इस ज्ञानोदय रथ कार्यक्रम के जरिए अब पथरगामा, महगामा, बोआरीजोर, मेहरमा और ठाकुरगंगटी के सरकारी स्कूलों को जोड़ा गया है। इसके लिए पहले से चल रहे दो ज्ञानोदय रथ की संख्या को बढ़ा कर पांच कर दिया गया है। बता दें कि ज्ञानोदय रथ के जरिए सुदूर इलाकों में रहनेवाले बच्चों को मोबाइल स्मार्ट क्लास के जरिए ऑडियो- विजुअल के जरिए पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले जिले के पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी और गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले आठ स्कूलों में ज्ञानोदय रथ के जरिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़ें.......
ग्रामीण बच्चों पर रखा गया है ध्यान
दरअसल सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों में एंड्रॉयड फोन की संख्या काफी कम है। इस कारण से बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन की ओर से ज्ञानोदय रथ तैयार किया गया, जिसमें बड़े आकार का एलईडी टीवी साथ में बैट्री-इन्वर्टर भी मुहैया कराया गया है। यह ज्ञानोदय रथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पहुंचता है, जहां बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई में कोई खास व्यवधान नहीं हो रहा है। अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।