logo

नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, क्लीनिक में की तोड़फोड़, लापरवाही का लगाया आरोप

8801news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
एक निजी क्लीनिक में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और क्लीनिक में तोड़फोड़ की। मौके पर डीएसपी संजय राणा पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।

तबियत खराब होने पर लाया गया 
बताया जा रहा है कि गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय दास के नवजात रॉकी कुमार की तबीयत खराब थी तो उसे डॉ. आरआर केडिया के निजी क्लीनिक लाया गया। जहां  डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया और दवा देकर घर भेज दिया। घर पहुंचते ही बच्चे की तबीयत और खराब हो गयी। परिजन फिर से डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने नवजात को विश्वनाथ नर्सिंग होम ले जाने को कहा। लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में तोड़ फोड़ शुरू कर दी।