logo

सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

3091news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ 14 घंटे तक सड़क जाम रखा। मुआवजे का आश्वासन मिलने पर लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने दिया। बता दें कि बच्चे की मौत तुड़ियाबेड़ा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट के पास मिट्टी लदे हाईवा की चपेट में आने से हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और चालक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद नही माने भट्टा मालिक
मृतक के मां ने बताया कि नदी किनारे ईंट भट्टा संचालित होने के कारण अक्सर बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वाहन चालक और ईंट भट्टा मालिकों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। ग्रामीण 10 लाख रुपए मुआवजा और ईंट भट्टा मालिक को बुलाने की जिद पर अड़े थे।। तत्काल 20 हजार रुपए मृतक के परिजनों को दिया। ईंट भट्टा मालिक ने सोमवार को गांव पहुंच मुआवजा के संबंध में बातचीत करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए। सोमवार को मुआवजे के लिए दोनों पक्षों के बीच वार्ता होगी।