द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
राज्य में जंगली हांथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन किसी न किसी इलाके में जंगली हाथी घुसकर उत्पात मचाते हैं। ताजा मामला जिले के सरिया थाना क्षेत्र (Sariya Police Station Area) से आ रहा है। जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया। बता दें कि बीती रात हाथियों ने एक मंदिर परिसर में उत्पात मचाया। दीवार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों में दहशत का माहौल है।
विचरण कर रहा है हाथियों का झुंड
बताया जा रहा है की जंगली हाथियों का झुंड सरिया प्रखंड क्षेत्र (Sariya Block Region) में एक सप्ताह से विचरण कर रहा है। झुंड में 18 हाथी और उनके कुछ बच्चे भी शामिल हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। इसी सप्ताह हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मार डाला था। हाथियों के झुंड ने सरिया प्रखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल राजदाह धाम में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने राम जानकी मंदिर में भी तोड़-फोड़ की। हाथियों के उत्पात को देखकर वहां रह रहे कुछ लोग विवाह भवन की छत पर चढ़ गए। बताया जाता है कि हाथी मंदिर परिसर में तोड़फोड़ करने के अलावा अनाज भी खा कर चले गए।