logo

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला, इंग्लैंड से होगा मुकाबला

ertgt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आज चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला है, जो दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। चूंकि दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में हार का सामना किया था। इस वजह से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा बन गया है। 

इंग्लैंड को मिली थी ऑस्ट्रेलिया से हार
जानकारी हो कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया था, फिर भी उसे हार की कड़वी चुस्की लेने को मिली। इस वजह से वो अभी सदमे में है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी का सामना करना होगा। जो एक कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान ने भी अपने पहले मैच में हार के साथ शुरुआत की थी। ऐसे में अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जीत की जरूरत है।अफगानिस्तान ने जीता टॉस
बता दें कि इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, जिसमें चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Tags - ICC Champions Trophy AFG vs ENG Toss Sports News National News Latest News Breaking News