द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान ने रिजवान के रूप में अपना तीसरा विकेट खो दिया है। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर रिजवान का विकेट झटका है। रिजवान 46 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं। हालांकि, इससे ठीक पहले हर्षित राणा से उनका कैच छूटा था।
बहरहाल, रिजवान का विकेट भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इसका कारण है कि इससे पहले शकील और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने 141 गेंदों पर 100 रन पूरे किए। इसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर अक्षर ने सऊद का विकेट लपका। जडेजा ने भी पांचवें विकेट के रूप में तैयब को क्रीज से वापस भेजा।
बता दें कि इससे पहले अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर इमाम को भी रन आउट किया था। वहीं, बाबर आजम को भी महज 23 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा है। हार्दिक पांड्या ने ही बाबर का शिकार किया था।