logo

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिली हार के बाद BCCI सख्त, नियमों में किए ये बड़े बदलाव

bcci1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों पर कुछ नई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहा है। इन नियमों में से कुछ पुराने हैं, जबकि कुछ नए बदलाव भी किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर BCCI ने कोविड-19 से पहले एक नियम लागू किया था, जिसके तहत बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों को अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड या परिवार के सदस्य के साथ नहीं रहने की अनुमति थी। हालांकि, कोविड-19 के बाद इस नियम को हटा दिया गया था। लेकिन अब BCCI इसे फिर से लागू करने के बारे में सोच रहा है। इसके अलावा खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए और भी कई नियमों में बदलाव हो सकते हैं। इसकी जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।

इंग्लैंड सीरीज से पहले हो सकता है बदलाव 
बताया जा रहा है कि BCCI इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो महीने लंबी टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए कुछ नए और पुराने नियमों को लागू करने पर विचार कर रही है। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इन नए नियमों में सबसे प्रमुख पाबंदी यह है कि खिलाड़ी अपने परिवार को 45 दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाली टूर्नामेंट या सीरीज के दौरान अपने साथ नहीं रख सकते हैं। कहा गया है कि खिलाड़ियों को केवल दो सप्ताह तक ही अपनी पत्नी या परिवार के सदस्य को साथ रखने की अनुमति होगी। इसके अलावा, यदि दौरा छोटा है, तो खिलाड़ी के परिवार और पार्टनर को 7 दिन से ज्यादा एक ही होटल में ठहरने की अनुमति नहीं होगी।विराट और बुमराह ने नहीं किया टीम बस में सफर
मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दो अहम खिलाड़ी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह, एक शहर से दूसरे शहर तक टीम बस से जाने के बजाए अलग-अलग वाहनों से यात्रा करते थे। साथ ही स्टेडियम जाने के लिए भी उन्होंने अक्सर टीम बस का उपयोग नहीं किया। ऐसे में ये घटनाएं BCCI के लिए चिंता का विषय बन गईं हैं। इस कारण अब बोर्ड सभी खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम लागू करने जा रहा है। इसके तहत सभी खिलाड़ी एक साथ टीम बस में यात्रा करेंगे। 

इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पर्थ में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने एक साथ मिलकर उत्सव नहीं मनाया। इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए BCCI अब टीम के अंदर बेहतर तालमेल और सामूहिकता की दिशा में कदम उठाने की योजना बना रही है।

सभी खिलाड़ी को करना होगा टीम बस में सफर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब टीम की यात्रा को लेकर कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब सभी खिलाड़ी टीम बस में ही यात्रा करेंगे, ताकि टीम के भीतर एकता और सामूहिक भावना बनी रहे। इस नियम के तहत कोई भी बड़ा खिलाड़ी अब अपनी निजी यात्रा व्यवस्था नहीं कर सकेगा। इसके अलावा टीम के हेड का निजी मैनजर अब टीम बस या टीम के पीछे चलने वाली बस में यात्रा नहीं कर सकेगा। उसे VIP बॉक्स की सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि अब यदि खिलाड़ी फ्लाइट में 150 किलो से ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो उन्हें इसके खर्चे का भुगतान खुद करना होगा। इन नए नियमों से बोर्ड का उद्देश्य टीम की एकजुटता को बढ़ाना और खिलाड़ियों की जिम्मेदारी को मजबूत करना है।

BCCI ने सुझाए ये नियम
1. अगर टूर्नामेंट या सीरीज, 45 या फिर उससे अधिक दिनों तक चलती है। तो ऐसी स्थिति में परिवार को केवल 14 दिनों तक खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत होगी। साथ ही खिलाड़ियों की पत्नियां भी पूरे टूर्नामेंट या सीरीज में उनके साथ नहीं रहेंगी।
2. इसके अलावा अगर कोई टूर 45 या इससे कम दिनों का है। तो खिलाड़ी 7 दिन ही अपने परिवार को साथ रख सकते हैं।
3. सभी खिलाड़ियों को टीम बस में ही यात्रा करनी होगी।
4. इसके साथ ही BCCI के नियम में सुझाया गया कि मुख्य कोच का निजी मैनेजर टीम बस में यात्रा नहीं करेगा। उन्हें VIP बॉक्स में रहने की भी इजाजत नहीं है।
5. अगर यात्रा करते समय खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है, तो BCCI अतिरिक्त सामान का शुल्क नहीं देगा।

Tags - India-Australia Series BCCI Change in Rules Cricket News Sports News National News Latest News Breaking News