logo

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग, गिल और रोहित का रहा दबदबा

ICCH.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बुधवार को ICC ने अपनी नई ODI रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी इस बार रैंकिंग में आगे हैं। रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इस जीत का फायदा भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में भी देखने को मिला।

ODI रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
बता दें कि भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करते हुए रैंकिंग में 2 पायदान की उन्नति की और अब वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मालूम हो कि रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा विराट कोहली भी 218 रन बनाने के बाद पांचवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर भी आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार  
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि डेरिल मिशेल (छठे स्थान), रचिन रविंद्र (14वें स्थान) और ग्लेन फिलिप्स (24वें स्थान) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया। अब केवल श्रीलंका के महेश थीक्षाना उनसे आगे हैं।

भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
जानकारी हो भारत के लिए कुलदीप यादव (तीसरे स्थान) और रवींद्र जडेजा (10वें स्थान) ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इससे उनकी रैंकिंग में सुधार आया है। इस टूर्नामेंट में कुलदीप ने भारत के लिए 7 विकेट लिए, जबकि जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। 

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग 
इसके अलावा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरज़ई वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अब भी पहले स्थान पर हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड के सेंटनर, ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने अपनी स्थिति में सुधार किया है। रवींद्र जडेजा भी 10वें स्थान पर काबिज हैं। 

Tags - ICC Rankings ODI Ranking Virat Kohli Rohit Sharma Kuldeep Yadav Sports News National News Latest News Breaking News