logo

IPL 2025 के टिकटों की बुकिंग शुरू, जानिए कब और कैसे करें बुक; इतना होगा दाम

IPL_2025.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की भी दिलचस्पी बढ़ चुकी है। IPL 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस लीग के पहले मुकाबले में केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बीच मुकाबला होगा। 

बता दें कि 22 मार्च से शुरू होने वाली लीग के लिए टिकटों की मांग तेजी से बढ़ रही है। देशभर के फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को स्टेडियम में देखने के लिए बेताब हैं। चाहे आप एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में देखना चाहते हों, या फिर विराट कोहली के शानदार खेल को आरसीबी के लिए, स्टेडियम में लाइव होने का सबसे अच्छा तरीका है पहले से टिकट बुक करना।कैसे बुक करें IPL 2025 के टिकट 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, IPL 2025 के लिए आधिकारिक टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। आप कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इनमें से BookMyShow अधिकांश टीमों के लिए मुख्य टिकटिंग पार्टनर है, जबकि Paytm Insider कुछ चुनिंदा टीमों के लिए अधिकृत है। इसके अलावा TicketGenie विशेष रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अधिकृत है। आप अपनी पसंदीदा टीमों की आधिकारिक वेबसाइट्स और IPLT20.com से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

कितनी होगी टिकट की कीमतें और बुकिंग प्रक्रिया
जानकारी हो कि टिकट की कीमतें मैच, स्टेडियम और टीम के आधार पर अलग-अलग होती हैं। अनुमानित तौर पर टिकट ₹750 से ₹28,000 तक हो सकते हैं। यह कीमतें पिछले सीजन के आधार पर भिन्न हो सकती हैं, इसलिए आपके चुने हुए मैच और टीम के अनुसार कीमतों में अंतर हो सकता है।
इसके साथ ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी बहुत सरल है। आपको पहले BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie, IPLT20.com या टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको फिक्स्चर देखकर उस मैच का चयन करना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं। फिर आप अपनी सीटिंग श्रेणी (सामान्य, मिड-रेंज, प्रीमियम, या VIP) का चयन करेंगे। भुगतान करने के बाद आपको ईमेल या SMS के जरिए बुकिंग की पुष्टि प्राप्त होगी। 

वहीं, ध्यान रखें कि टिकटों की उपलब्धता सीमित होती है, इसलिए जल्दी बुकिंग करना बेहतर होगा। और फर्जी वेबसाइटों से बचने के लिए केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही टिकट खरीदें। किसी भी जानकारी या समस्या के लिए आप आधिकारिक IPLT20.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। 

Tags - IPL 2025 Tickets Booking IPL 2025 Sports News National News Latest News Breaking News