द फॉलोअप डेस्क
मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम इस स्कोर के आगे सिर्फ 155 रन ही बना सकी।
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने संघर्षपूर्ण 84 रनों की पारी खेली, जो 208 गेंदों पर आई, लेकिन थर्ड अंपायर के विवादित फैसले ने उनके संघर्ष पर पानी फेर दिया। स्निको मिटर में कोई स्पष्ट हलचल न दिखने के बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया, जिससे भारतीय खेमे में निराशा छा गई। जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
दूसरे सेशन तक भारत ने केवल तीन विकेट गंवाए थे, लेकिन आखिरी सेशन में कंगारू गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए महज कुछ ही ओवरों में 7 विकेट झटक लिए और मैच को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 369 रनों पर ऑलआउट हो गई। 105 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए, जिससे भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला।
यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई, वहीं भारतीय टीम के लिए अगले मैच में वापसी की चुनौती और भी कठिन हो गई है।