डेस्क:
इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 100 रन से हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को किसी आश्वासन की जरूरत नहीं है। उनको ये यकीन दिलाने की जरूरत नहीं है कि वे कितने अच्छे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं और ये सर्वविदित है। रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली को रंग में आने के लिए महज एक या दो पारी की जरूरत है। हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है। कोहली जल्दी ही अपने रंग में आएंगे।
Kohli does not need reassurance, says Rohit Sharma after defeat against England
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/0085ddqNgx#ViratKohli #RohitSharma #ENGvsINDIA pic.twitter.com/tU2fKQegEm
विराट कोहली मैच विजेता खिलाड़ी हैं!
रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली कई वर्षों से खेलते आ रहे हैं। उन्होंने बहुत सारे रन बनाए हैं। हमारे लिए उन्होंने बहुत सारे मुकाबले जीते हैं।
कप्तान ने कहा कि फॉर्म अस्थायी होता है और क्वालिटी स्थायी। विराट कोहली क्वालिटी प्लेयर हैं। वे जानते हैं कि कैसे रन बनाना है। ये (विराट कोहली का खराब फॉर्म) महज कुछ दिनों की बात है। विराट कोहली के साथ पूरी टीम है। वे एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं औऱ जल्दी ही टीम के लिए रन बनाएंगे।
टीम को, मुझे और विराट कोहली को पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि इतने महान खिलाड़ी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। कप्तान रोहित शर्ना ने कहा कि जो भी नियमित रूप से क्रिकेट को फॉलो करते हैं, मुझे उम्मीद है कि वे भी ऐसा ही सोचते होंगे।
जल्दी विकेट गंवाने की वजह से हार मिली!
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि देखिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार जब आप अपने शुरुआती 5 से 6 विकेट जल्दी खो देते हैं तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि कल भी ऐसा हुआ। 100 रनों के आसपास हमने अपने सभी अहम विकेट खो दिये। बाद में हमारे लिए वापसी करना मुश्किल हो गया।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इसका श्रेय देना होगा कि उन्होंने वाकई में अच्छा क्रिकेट खेला। एक वक्त पर महज 150 रन में उनका शीर्षक्रम पवेलियन लौट चुका था। 6 विकेट गंवा चुका था लेकिन इसके बाद उन्होंने 246 रन का स्कोर खड़ा किया। हमें ये स्वीकार करना होगा कि उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
वापसी करने में सक्षम है हमारी टीम
रोहित शर्मा ने कहा कि हमें कमियों से सीखना होगा। गलतियों को दोहराने से बचना होगा। गेंदबाजी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें बल्लेबाजी में और काम करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम जरूर वापसी करेंगे।