logo

Champions Trophy 2025 : फाइनल में भारत से भिड़ेगी न्यूजीलैंड, 9 मार्च को होगा महामुकाबला

34rtf34.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के शानदार शतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और लगातार विकेट गंवाए। डेविड मिलर ने जरूर 67 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच हार गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि अब 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था और इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी सभी मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था। 

न्यूजीलैंड ने 80 रनों से हासिल की जीत 
जानकारी हो कि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में लाहौर में खेले गए मुकाबले में 80 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 72 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं।

Tags - Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final Match Sports News National News International News Latest News Breaking News