द फॉलोअप डेस्क
ICC ने 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया है। आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी, उसे न केवल गर्व मिलेगा, बल्कि एक बड़ा पुरस्कार भी मिलेगा। वहीं, हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं लौटेगी, क्योंकि उन्हें भी शानदार इनाम मिलेगा।
जीतने वाली टीम को मिलेंगे 20 करोड़
बता दें कि ICC ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। एक प्रेस रिलीज में ICC ने बताया था कि विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इन टीमों को भी मिलेगा इनाम
इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी अच्छा खासा इनाम मिलेगा। पहले सेमीफाइनल में भारत से हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम और दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने वाली साउथ अफ्रीका को 5 लाख 60 हजार-5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 6.9 मिलियन यूएस डॉलर की प्राइज मनी रखी गई थी, जो 2017 के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक है।
ICC ने यह भी तय किया है कि ग्रुप फेज के हर मैच को जीतने वाली टीम को अतिरिक्त 34 हजार यूएस डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) मिलेंगे। टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए हर टीम को 1 लाख 25 हजार यूएस डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए भी इनामी राशि तय की गई है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश पांचवें और छठे स्थान पर रही, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान सातवें और आठवें स्थान पर रहे।