द फॉलोअप डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार प्रदर्शन ने पूरी क्रिकेट दुनिया को प्रभावित किया है। खासकर, टीम इंडिया के लगातार दुबई में खेले गए मैचों और उसकी बेहतरीन फॉर्म को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और विश्लेषक यह दावा कर रहे हैं कि एक ही स्थान पर खेलने से भारतीय टीम को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। लेकिन इन अटकलों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी तरह से नकारते हुए अपना स्पष्ट बयान दिया है।
कप्तान रोहित ने दिया जवाब- "यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में खेले गए मैचों पर चर्चा करते हुए रोहित शर्मा ने प्रेस इंटरव्यू में कहा, “यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है।” “हम जहां भी खेलते हैं, परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालते हैं। हमारे प्रदर्शन का पिच से कोई लेना-देना नहीं है। यह हमारी मेहनत और रणनीति का नतीजा है। अगर कोई टीम बेहतर खेलेगी, तो उसे जीत मिलेगी, चाहे पिच कोई भी हो।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुबई के मैदान पर हर पिच अलग-अलग व्यवहार करती है। ऐसे में यह सोचना गलत होगा कि हर बार टीम को एक जैसे हालात मिल रहे हैं।रोहित ने आगे कहा, "दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 से 5 अलग-अलग सतहों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये भले ही दिखने में एक जैसे लगें, लेकिन जब आप खेलते हैं, तो हर पिच अलग तरह से पेश आती है।" उन्होंने यह भी बताया कि दुबई की पिचों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की निगरानी में अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा तैयार किया जाता है और इन पिचों के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी, जो खुद ऑस्ट्रेलियाई हैं, उनके देखरेख में यह काम होता है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर सभी की निगाहें
जानकारी हो कि अब तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजित रही है और ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतने में सफल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक ही मैच पूरा हो पाया है, क्योंकि उनके 2 मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे। इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी आक्रामक क्रिकेट के लिए मशहूर है। अब दोनों टीमों के बीच दुबई की नई पिच पर होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में समान चुनौती होगी। देखना यह होगा कि कौन-सी टीम इन परिस्थितियों का बेहतर तरीके से सामना करती है और फाइनल में अपनी जगह बनाती है।
क्या है हाईब्रिड मॉडल और विवाद
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। लेकिन BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई दोनों स्थानों पर आयोजित करने का फैसला लिया गया। हालांकि, इस फैसले का शुरू में विरोध नहीं हुआ। लेकिन अब इस मुद्दे पर पूरे क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है।