logo

टी-20 : शुभमन के शतक, गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया

1518.jpg

द फॉलोअप डेस्क
शुभमन गिल (नाबाद 126 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के आखिरी व तीसरे मुकाबले में एकतरफा मात दी। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 235 रन का टारगेट दिया। मगर न्यूजीलैंड की पारी भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बिखर गई। न्यूजीलैंड का पहला और दूसरा विकेट महज 4 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद जो विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ वह अंत तक जारी रहा। 5 रन में तीसरा विकेट, 7 रन में चौथा विकेट, 21 में पांचवां, 53 में छठा, 53 में सातवां, 54 में आठवां और 66 रन पर नौंवा और दसवां विकेट गिरा।

तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
गिल ने बुधवार को खेली गई पारी की बदौलत उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 126 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जमाए। इस पारी के साथ ही गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था। कोहली ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं, भारत ने अपनी पारी में गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की।