logo

भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रन का लक्ष्य, विराट,गिल और अय्यर ने खेली शानदारी पारी

uuuu.jpg

द फॉलोअप डेस्क

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से कोहली,गिल और अय्यर ने शानदार पारी खेली, लेकिन तीनों खिलाड़ी अपने शतक से चूक गए। सबसे अधिक शुभमन गिल ने 92 रनों की पारी खेली। वहीं कोहली ने 88 तो श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली। इनके शानदार पारी के बदोलत ही भारत 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई है। वहीं श्रीलंका की बात करें तो उनके ओर से मदुशंका ने 5 विकेट चटके। वहीं दुशमंथा चमीरा के खाते में एक विकेट गया। बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

कोहली,गिल के बीच 189 रनों की साझेदारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के दूसरे गेंद पर ही कप्तान रोहित 4 रन पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गिल और विराट ने भारतीय पारी संभाली। दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 189 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को दिलशान मदुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर गिल को आउट करके तोड़ी।30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 रहा। इसके तुरंत बाद यानि 31.3 ओवर में कोहली भी 88 रन पर आउट हो गए।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले कोहली

आज के मुकाबले में कोहली ने जैसे ही 34 रन बनाया उन्होंने सचिन को 1000 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। बता दें कि कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। विराट ने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने का कारनामा 8वीं बार किया है। वहीं सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 7 बार एक हजार वनडे रनों का आंकड़ा पार किया। विराट ने पहली बार साल 2011 में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाए थे। बता दें कि विराट ने ,2011,2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में ये कारनामा किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N