logo

23 मार्च से शुरू होगा IPL 2025, सैकिया बने BCCI के नए सचिव

IPL2025.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार, 12 जनवरी को इस बात का खुलासा किया कि IPL का आगामी सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। इसी दिन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) आयोजित की गई, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई गई। राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन करना था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के वेन्यू तय कर दिए गए हैं और इसका ऐलान जल्द किया जाएगा। इसके अलावा, IPL कमीश्नर की नियुक्ति एक साल के लिए कर दी गई है।


देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
बैठक में देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। दोनों का चयन निर्विरोध हुआ। गौरतलब है कि जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बनने के बाद 1 दिसंबर से देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। अब उन्हें पूर्णकालिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह AGM भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए कई अहम फैसले लेने वाली साबित हुई है, और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए IPL 2025 का इंतजार अब और रोमांचक हो गया है।

Tags - IPL Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News ।ive Country News Breaking News