logo

एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप : पहला मुकाबला जापान ने जीता, 3-0 से मलेशिया को दी मात

first_match2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। उद्धाटन मैच (पहला मैच) जापान और मलेशिया के बीच खेला गया। जापान की टीम ने 3-0 से इस मैच को अपने नाम कर लिया है। पहला गोल जापान की खिलाड़ी रिका ओगावा ने किया। वहीं तीसरा गोल मई तोरियमा और तीसरा गोल योत्सुपा कोबायाकावा ने किया। बता दें कि जापान और मलेशिया के बीच 2013 से अबतक कुल 9 मुकाबले हुए है। जिनमें से 7 मैच जापान ने जीता है वहीं 2 मैच मलेशिया से अपने नाम किया था। बता दें कि टूर्नामेंट में एशिया के 6 टीमों ने भाग लिया है। जिनके बीच कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N