द फॉलोअप डेस्क
IPL के 17वें सीजन में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू होगा। उससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आज के मैच में कोलकाता की ओर से एक बदलाव किया है। चोटिल नीतीश राणा की जगह अनुकूल रॉय को मौका दिया है। वहीं बेंगलुरु में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हेड टू हेड
हेड टू हेड देखें तो दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमें 30 बार भिड़ चुकी हैं। 14 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं, जबकि केकेआर ने नाम 18 जीत दर्ज है। चिन्नास्वामी का मैदान छोटा है और यहां रन बनाना आसान हो जाता है। यहां की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है और आउटफिल्ड काफी तेज है। इस स्टेडियम में पिछले साल एक पारी का औसत स्कोर 196 रन रहा है। टॉस मायने रखेगी, क्योंकि ओस खेल पर प्रभाव डाल सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86