logo

ICC चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, फिर भी मिलेगी इतने रुपये की प्राइज मनी

iccyu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ICC  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इस खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूरी टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम का टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने बाद भी पाकिस्तान को ICC  की ओर से करोड़ों की प्राइज मनी मिलने की घोषणा की गई है।ICC देगा करोड़ों की प्राइज मनी
मिली जानकारी के अनुसार, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल $6.9 मिलियन (लगभग ₹57 करोड़) का पुरस्कार पूल रखा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को खेलने के लिए $125,000 (करीब ₹1.08 करोड़) मिलेंगे। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 7वें या 8वें स्थान पर रहेगा, इस वजह से उसे अतिरिक्त $140,000 (लगभग ₹1.23 करोड़) मिलेंगे। इसके साथ ही, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके लिए पाकिस्तान को $17,000 (लगभग ₹14.86 लाख) का अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा। इस तरह, पाकिस्तान को कुल मिलाकर $282,000 (करीब ₹2.45 करोड़) की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।कप्तान ने मांगी खराब प्रदर्शन के लिए माफी
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा, "हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम इसमें असफल रहे। उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन हम कई गलतियां कर बैठे। हम उम्मीद करते हैं कि इनसे कुछ सीखेंगे।" रिजवान ने आगे कहा कि टीम अब न्यूजीलैंड के अपने अगले दौरे पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यहां वे मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद आखिर में रिजवान ने कहा, "हम सभी परेशान हैं। पूरी टीम जानती है कि यह देश के लिए कितना महत्वपूर्ण था। हम स्वीकार करते हैं कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन हम कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूत होकर लौटेंगे।"

Tags - ICC Champions Trophy 2025 Pakistan Prize Money Sports News International News Latest News Breaking News