logo

खेल के मैदान से : पुंदाग 11 ने हाजी एहसान अंसारी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

pundaag.jpg

रांची
ईरबा स्थित हाजी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी फुटबॉल स्टेडियम में हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नॉकआउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह टूर्नामेंट फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा आयोजित किया गया था।
फाइनल में पुंदाग 11 ने के.सी.सी. करमा को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। के.सी.सी. करमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 67 रन बनाए। वसी अकरम ने 20 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
जवाब में पुंदाग 11 ने लक्ष्य को 5.5 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। कप्तान इरफ़ान फरहत ने 20 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए।
उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
•    बेस्ट बल्लेबाज़: इरफ़ान फरहत (पुंदाग 11)
•    बेस्ट गेंदबाज़: आदित्य कुमार (पुंदाग 11)
•    मैन ऑफ द सीरीज़: मो. कैफ (के.सी.सी. करमा)
विजेता टीम को 71,000 रुपये और ट्रॉफी मिली। उपविजेता टीम को 41,000 रुपये दिए गए। तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को 10,000 – 10,000 रुपये का चेक दिया गया।
मैच का उद्घाटन राजेश कच्छप (विधायक), राकेश किरण महतो (जिला अध्यक्ष, ग्रामीण कांग्रेस), रिज़वान अंसारी (उप प्रमुख, ओरमांझी), अनिल कुमार तिवारी (थाना प्रभारी, ओरमांझी), डॉ. समीर चौधरी, विनय उरांव (अध्यक्ष, एनएसयूआई) और अबू नसर बहाउद्दीन अंसारी (संरक्षक) ने किया। संरक्षक अबू नसर ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया और समापन की घोषणा की।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest