डेस्क:
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर-फाइनल में पीवी सिंधु ने चिर प्रतिद्वंदी चीन की हे बिंग जिआओ को हराया। गौरतलब है कि विश्व रैंकिंग में चौथी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने तीसरी वरीयता प्राप्त जियाओ को 21-9, 13-21,21-19 से हराकर कांस्य पदक पक्का किया।
सिंगापुर की खिलाड़ी को क्वार्टर-फाइनल में हराया
इससे पहले पीवी सिंधु ने सिंगापुर की यू यान जस्लिन हुई को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को हुए मुकाबले में पीवी सिंधु ने यू-यान को 21-16, 21-16 से हराया था। इसके लिए पीवी सिंधु ने 42 मिनट का समय लिया।
2 बार ओलंपिक पदक जीत चुकी हैं शटलर पीवी सिंधू
गौरतलब है कि 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु के सितारे इस वक्त बुलंद हैं। वो लगातार जीत हासिल करती जा रही हैं। पीवी सिंधू ने 2016 के रियो ओलंपिक्स में रजक पदक जीता था वहीं 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीता।