logo

स्मृति का लगातार दूसरा शतक, कप्तान कौर ने भी जड़ा सैंकड़ा; दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 326 का लक्ष्य

amiy.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जारी दूसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों पर 136 रन बनाकर वनडे करियर की सातवीं सेंचुरी पूरी की। स्मृति ने इस वनडे मैच में दूसरा शतक लगा दिया है।  इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्का लगाया है। 84 वनडे पारियों में मंधाना का यह 7वां शतक है। इस दौरान उन्होंने मिताली राज के 7 वनडे शतकों की भी बराबरी कर ली। 

कप्तान ने भी जड़ा शतक

वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ दिया है। हरमनप्रीप कौर ने 88 बॉल पर 103 रन बनाया है। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। इस तरह से इंडियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 326 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं रिचा घोष ने 13 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए। सेफाली वर्मा ने 38 बॉल पर 20 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े। 

शतक जड़ने के बाद क्या बोलीं स्मृति

मैच के बाद स्मृति ने कहा है कि विकेट पहले मैच की तरह नहीं थे। मैंने 18वें गेंद में खाता खोला। इस मैच में जरुरत साझेदारी की थी। कप्तान कौर ने भी अपना शतक बनाया। उनके साथ 200+ की पार्टनरशिप अहम थी। मैं पिछले मैचों के बारे में नहीं सोचती हर बार शून्य से शुरू करना होता है। मेरा फोकस टीम में अच्छा योगदान देने पर था। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः- 
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना

दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

Tags - Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Captain Harmanpreet ODI Match Women Cricket M Chinnaswamy India vs South Africa