logo

टेनिस : भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, बनाया ये रिकार्ड 

TENNIS.jpg

द फॉलोअप, खेल डेस्क 


भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2024 (australian open tennis 2024) का खिताब जीत लिया है। मैच के अंतिम दौर में बोपन्ना और एप्डेन की जोड़ी ने इतावली खिलाड़ी बोलेली और वावसोरी को पराजित कर दिया। इस जीत के बाद बोपन्ना ग्रैंड स्लैम का खिताब हासिल करने वाले विश्व सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का रिकार्ड बनाया है। पुरुष मेन्स मुकाबाले में बोपन्ना के पार्टनर ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी मैथ्यू एब्डेन रहे। बता दें कि आज का ये मुकाबला मेलबोर्न पार्क में खेला गया। दोनों की जोड़ी ने इटली के बोलेली और वावसेरी को 7-6 (0), 7-5 से पराजित किया। 

बोपन्ना ने बनाया रिकार्ड 

रोहन बोपन्ना ओपन एरा यानी गैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गये हैं। उनके पहले ये रिकार्ड नीदरलैंड जीन जूलियन रोजर के नाम पर था। उन्होंने 40 साल की उम्र में 2022 का फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। फाइनल मैच डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चला। पहला सेट पहला टाई ब्रेकर तक चला। दसरे सेट के 11वें गेम में बोपन्ना और एब्डेन की जोडी को जीत हासिल हुई।