logo

IPL 2023 : आज दो टीमों के बीच होगा मुकाबला, जानें कौन होंगे आमने-सामने

ipl_20239.jpg

द फॉलोअप डेस्क
IPL 2023 में आज एक बार फिर दो मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने होगी। बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं चेन्नई और कोलकाता के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन-गार्डन्स  में खेला जाएगा।

CSK के पास टॉप पर जाने का मौका

टीमों को अबतक के सफर की बात करें तो राजस्थान ने अबतक शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने छह मैच खेले हैं, चार में जीत और दो में हार मिली। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ टॉप पर है। वहीं बेंगलुरु का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। चेन्नई ने अब तक खेले 6 मुकाबलों खेले हैं। जिसमें से 2 मैच में हार और 4 मैच में जीत मिली है। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में राजस्थान और लखनऊ के नीचे 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर CSK ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाती है तो 10 पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगी। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आखिरी तीन मुकाबले हार चुका है

कैसा रहेगा बेंगलुरु में मौसम
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। वहीं इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर भी बनते हैं। इस वहीं वहां का मैच के दिन बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। बेंगलुरु में शनिवार का टेम्परेचर 35 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

ईडन-गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले
इस मैदान पर IPL 2023 के दो मैचों की तीन पारियों में 200 से ज्यादा स्कोर बना है। बल्लेबाजों का यहां खूब मदद मिली है। वैसे कुछ हद तक स्पिनर्स ने भी यहां दम दिखाया है। आज के मैच में भी यहां जमकर रन बरस सकते हैं. स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिलेगा। यहां पिछले दोनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यानी रात में गिरने वाली औस ज्यादा प्रभावी नहीं रही है।

पहले मैच के टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव।
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा

दूसरे मैच के टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।


कोलकाता नाइट राइडर्स:
नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT