द फॉलोअप डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेल जगतपर भी दिखने लगा है। पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुए हमले के बाद वहां चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को रद्द कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान ने यूएई में टूर्नामेंट कराने की कोशिश की, लेकिन यूएई ने PSL की मेजबानी से साफ इनकार कर दिया।
वहीं भारत में सुरक्षा कारणों को देखते हुए इंडियान प्रीमियर लीग (IPL) को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब दिल्ली और पंजाब का मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि भारत को लेकर स्थिति अलग है। भारत के पास दूसरे देशों से IPL कराने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि अगर BCCI चाहे, तो वे इंग्लैंड में IPL होस्ट करने को तैयार हैं। ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि वे भारत की हरसंभव मदद करना चाहेंगे।
BCCI लेगा अंतिम फैसला
BCCI ने देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए IPL को फिलहाल लिए रोका है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सुझाव दिया है कि IPL को इंग्लैंड में पूरा कराया जाए, ताकि भारतीय खिलाड़ी वहीं से अपनी टेस्ट सीरीज की तैयारी भी कर सकें।