logo

रांची में 10 दिसंबर से 'वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट' का आयोजन

sportsnews2.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

'स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो, खेल से रोजगार को जोड़ो' अभियान के तहत रांची में वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। दरअसल, मौजूदा समय में खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। यह आयोजन रक्तदान संगठन 'लहू बोलेगा संस्था' के बैनर तले रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी के द्वारा शुरू किया जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 10 दिसंबर से खेला जायेगा। जिसे लेकर गुरुवार को 'वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023' का पोस्टर जारी किया गया। 

रांची के डोरंडा उर्स मैदान में होगा टूर्नामेंट का आयोजन 

वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में इच्छुक टीमें 3 दिसंबर तक एंट्री ले सकती हैं. वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 की शुरुआत 10 दिसंबर को रांची के डोरंडा उर्स मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 35 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। एंट्री फीस 1500 रुपये रखा गया है। 12 ओवर के इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले दिन में खेले जाएंगे। पहले खिलाड़ियों के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किये जाएंगे। 

पोस्टर जारी कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग  

पोस्टर जारी करने के दौरान पूर्व कप्तान जावेद खान और लहू बोलेगा एवं कार्यक्रम के संस्थापक नदीम खान, पूर्व कप्तान साक़ीब आलम (इंडिया टीम टेनिस/झारखंड टीम),छोटा रुस्तम, मो. बेलाल, आसिफ़ नईम,तनवीर मिर्ज़ा,औरेन्जेब खान, मो. जावेद,मो हबीब,लतीफ़ आलम, अंजुमन इस्लामिया से शहज़ाद खान मो.फहीम, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास मौजूद रहे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N