logo

खेल का नया प्रारूप : वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने 10 ओवर के फॉर्मेट की घोषणा की, क्रिकेट विशेषज्ञ ने की जमकर आलोचना 

west_indies.jpg

डेस्क:
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने किक्रेट में एक नई फॉर्मेट का ऐलान किया है। जिसका नाम 6ixty रखा गया है। इस फॉर्मेट की घोषणा कर वेस्टइंडीज ने किक्रेट में नई परंपरा की शुरूआत की है। इस नए प्रारूप में केवल 10 ओवर का खेल होगा। जिसमें बैटिंग करने वाली हर टीम के पास छह विकेट होगी। छठी विकेट गिरने का मतलब है कि बैटिंग करने वाली टीम ऑल आउट हो गई है। जिसका पहला टूर्नामेंट 24 से 28 अगस्त तक सेंट कीट्स एंड नेविस में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय ओपनर और वर्तमान क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर क्रिकेट के खेल को कितना बदला जाएगा। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए एक वीडियो में चोपड़ा ने इस नए टूर्नामेंट की जमकर आलोचना की है।


  
कुछ अनोखे नियम
इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों टीमें खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में कुछ अनोखे नियम लागू किए गए हैं जो क्रिकेट फैंस के लिए काफी नई चीजें हो सकती हैं। यदि नियमों की बात करें तो हर ओवर के बाद गेंदबाजी का छोर नहीं बदला जाएगा और एक ही छोर से लगातार पांच ओवर की गेंदबाजी कराई जाएगी। इसके अलावा टीमों को दो ओवर का पावरप्ले दिया जाएगा और यदि इसमें उन्होंने दो छक्के मार लिए तो फिर एक ओवर का अतिरिक्त पावरप्ले अनलॉक हो जाएगा जिसे तीसरे से लेकर नौवें ओवर के बीच कभी भी लिया जा सकेगा।