यह कोई नहर नहीं है, कि जिसमें मजबूरन बाइक को उतार दिया गया हो, बल्कि यह सूबे की राजधानी की एक सड़क की तस्वीर है, जिसमें बाढ़ उतर आई है। हालांकि आज इतनी बारिश भी नहीं हुई है, कल भी वर्षा का पानी सड़क पर जमा नहीं हुआ था। आखिर ऐसा हुआ कैसे, चलिये जानते हैं।
राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों के सभी घरों में मीटर लगाने की तैयारियां हो रही हैं