द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में अब नियुक्तियों के द्वार खुल गये हैं। जल्द ही 64 बाल विकास पदाधिकारी की रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधियाचना के बाद JPSC ने विज्ञापन जारी किया है। 27 जून से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। 26 जुलाई तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि है। बाल विकास पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। पदाधिकारियों को पीबी 2-8300-34800 ग्रेड पे 5400 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे। ट्रेनिंग की अवधि दो साल की रखी जायेगी। जेपीएससी ने इसकी परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है। 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षण है। 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। एक पद खेल कोटा, एक पद ब्लाइंड व निशक्तों के लिए दो पद रखे गये हैं।