बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के 40506 पदों की वेकैंसी निकाली है। यह भर्तियां बिहार शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में की जाएंगी। पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी को अच्छे से समझने के लिए आप बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2022 तक की होगी।
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।साथ ही उम्मीदवारों को डीएलएड / बीटी / बीएड / बीएएड / बीएससीएड / बीएलएड में पास होना चाहिए।
कैसे देनी होगी परीक्षा
आवेदक उम्मीदवारों को दो भागों में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।जिसमे सामान्य अध्ययन से – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ डी.ईएल.एड – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे