logo

JPSC ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करना है डाउनलोड

jpsc26.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि  राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 मार्च को जेपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट 10 से 12 से शुरू होगी। जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है। दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4 बजे तक होगी। 


ऐसे करे डाउनलोड
1 परीक्षार्थी सबसे पहले JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं। 
2 इसके  बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक होगा, उसपर क्लिक करें।
3  अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाले।
4 इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.उसे डाउनलोड कर कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान 

जेपीएससी ने पहले ही प्री परीक्षा की तारीख घोषित की थी। एग्जाम के लिए हालांकि ये तारीख संभावित मानी जा रही थी, लेकिन एग्जाम अपने समय पर ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम में शामिल होने वाले एडमिट कार्ड में दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें. यदि गलत जानकारी हो तो विभाग द्वारा उसे सुधारा जा सकता है। परीक्षा में जाने से पहले सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। उम्मीदवार किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर नहीं जा सकते हैं। कपड़े सामान्य और हल्के पहने, महिलाएं कपड़ो को लेकर ध्यान दें।