रांची :
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गये सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि फिर बढ़ा दी गयी है। अब 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। जबकि 5 मार्च की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि सात मार्च की मध्य रात्रि है। बता दें कि इससे पहले 21 फरवरी 2022 और उससे भी पहले 15 फरवरी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी।
कट डेट में हुआ संसोधन
जिन लोगों ने 2019 में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद के लिए आवेदन किया था, उनका कट ऑफ डेट संशोधित करते हुए एक अगस्त 2010 तय किया गया है। पहले इसका कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2021 था। कट ऑफ डेट और ऑनलाइन आवेदन तिथि झारखंड हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश (मनोज कुमार बनाम झारखंड सरकार) के बाद संशोधित की गयी है।
किन पदों पर कितनी वेकैंसी
बता दें कि ग्रेजुएट लेबल पर 956 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले गये हैं। इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों पर नियुक्ति होगी।