logo

अग्निपथ स्कीम : बिहार BJP के 12 नेताओं और विधायकों को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली

a114.jpg

पटना:

बिहार बीजेपी के 12 नेताओं और विधायकों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपजे हालात की वजह से केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। दरअसल, बिहार बीजेपी के कई नेताओं पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने हमला किया। बीजेपी कार्यालयों में भी हमला किया गया है। केंद्र सरकार ने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक हरिभूषण ठाकुर, संजय सवारगी और संजीव चौरसिया को सुरक्षा दी है। 

बीजेपी एमएलसी को भी मिली सुरक्षा
बीजेपी के बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य अशोक अग्रवाल, दिलीप जायसवाल और गोपाल ठाकुर को भी वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। गौरतलब है कि सांसद और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने हमला किया था।

उनके मकान में पत्थरबाजी की गई थी। उनका वाहन भी तोड़ दिया गया था। बीजेपी के कई अन्य नेताओं पर भी हमला किया गया। 

विगत 4 दिनों से जारी है विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पिछले 4 दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोशित युवा लगातार प्रदर्शन कर रहें है। इस विरोध में आक्रोशित युवाओं ने रेलवे को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

अब तक बिहार में 4 ट्रनों के आग के हवाले कर दिया है। साथ ही कई जिलों में बीजेपी कार्यलय को भी तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई है।