logo

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये 2 लड़के और 2 लड़कियां, अर्धनग्न हालत में कर रहे थे डांस

aap5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 2 लड़कों और 2 लड़कियों को पकड़ा है। सभी नशे की हालत में अर्धनग्न होकर डांस कर रहे थे। चारों को जेल भेज दिया गया है। किदवईपुरी स्थित रघुवंशम अपार्टमेंट से अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, नम्रता सिंह और सबरीना अहमद की गिरफ्तारी हुई है। अंशु कुमार पेशे से इंजीनियर है। इसी फ्लैट में ज्ञान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस चलता है। चारों इसी ऑफिस में काम करते हैं। 
तेज आवाज में गाना बजने की सूचना मिली थी
थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि रघुवंशम अपार्टमेंट के 402 नंबर फ्लैट से तेज आवास में गाना बज रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां शराब पार्टी और डांस चल रहा था। पहले तो सभी पुलिस को देखकर घबरा गए। बाद एक लड़का धमकाने लगा। किसी तरह से चारों को काबू करके थाना लाया। शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में चारों को जेल भेज दिया गया है।