द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली जिले में परिवहन विभाग की टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 11 फरवरी की रात करीब 11:40 बजे सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली स्थित सत्संग भवन के पास हुई थी। यहां परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग और ओवर लोडिंग की जांच कर रही थी। इसी बीच अचानक करीब 20 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में 3 आरोपी
इस हमले में महिला अधिकारी हेमा सिंह और अन्य कर्मचारी सहित चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों – चिंटू उर्फ ओम प्रकाश शर्मा, सनोज राय और चन्दन राय को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर SDPO ने बताया
घटना के संबंध में सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि बालू ट्रक पासिंग कराने वाले लोगों ने अपराधियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखे बरामद किए हैं और मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।