logo

4 भोजपुरी कलाकारों सहित 9 लोगों की सड़क हादसे में मौत

कोतो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कैमूर जिले के मोहनिया थानाक्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) की देर शाम भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर दूसरे लेन में सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे। वहीं बाइक पर एक व्यक्ति सवार था। हादसे में सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की भी मौत हुई है। 

जानकारी के मुताबिक भोजपुरी गायक छोटू पांडेय पूरी टीम के साथ यूपी जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार होकर ट्रक की चपेट आई और दो अभिनेत्री समेत नौ की मौत हो गई. कैमूर में नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भीषण था कि सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गायक पुण्यश्लोक छोटू पांडे और अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव नौ लोगों की टीम के साथ मांगलिक कार्यक्रम में गायन के लिए यूपी जा रहे थे।

मरने वालों में ये 9 लोग है शामिल

छोटू पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर

सिमरन श्रीवास्तव, खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव, कानपुर, उत्तर प्रदेश

प्रकाश राय, कम्हरिया, मुफस्सिल थाना, बक्सर

दधिबल सिंह, देवकली गांव, मोहनिया, कैमूर

अनु पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर

शशि पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर

सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, पिथनी ग्राम इटाढ़ी, बक्सर (ये गायक छोटू पांडे के लेखक हैं)

बागिस पांडेय, इटाढ़ी, बक्सर

आंचल, हनुमान नगर चेंबूर, तिलक नगर, मुंबई, (अभिनेत्री हैं)