द फॉलोअप डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा जंक्शन पर एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान खींचा। समस्तीपुर-कटिहार (डाउन-63304) पैसेजर ट्रेन की गार्ड बोगी में एक युवक ने जबरन घुसकर गार्ड को उतार दिया और खुद ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी। यह घटना उस वक्त घटी जब ट्रेन बछवारा जंक्शन से आगे बढ़ने ही वाली थी, लेकिन गार्ड ने घटना की जानकारी तुरंत स्टेशन अधीक्षक को दी।
जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक के होश उड़े और उन्होंने पूर्वी गुमटी पर तैनात कर्मचारियों को तुरंत इस बारे में सूचित किया। जैसे ही ड्राइवर को इसकी सूचना मिली, उसने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद रेल पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गार्ड बोगी को खोला और युवक को हिरासत में लिया। गार्ड को फिर से ट्रेन में बिठाकर उसे अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस घटना में गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी 35 वर्षीय दीपक शर्मा के रूप में की गई है। युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे जंक्शन परिसर और शहर में दिनभर होती रही।